शिक्षामित्रों ने सड़क पर उतरकर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षामित्रों/समायोजिक शिक्षकों का समायोजन उच्चतम न्यायालय द्वारा निरस्त करने पर प्रदेश सरकार द्वारा पुनर्विचार दायर करने और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के जीविकोपार्जन हेतु तत्काल राहत देने एवं उचित रोजगार की व्यवस्था करने की मांग को लेकर गुरूवार को शिक्षामित्र सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किये। इसके पहले नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास पर सभी शिक्षामित्र एकत्रित हुये जहां से जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचे। शिक्षामित्र भारी पुलिस बल के साये में रहे जहां वज्र वाहन व महिला पुलिस भी मौजूद रही। कलेक्टेªट पहुंचकर शिक्षमित्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित अपनी मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्टेªट को सौंपे। इस अवसर पर सुनील प्रजापति, छोटे लाल गौतम, दिलीप सिंह, रीना यादव, पूनम देवी, दुर्गा देवी, पूनम गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, दुर्गा मौर्या, योगेश यादव, मो. अब्बास, दिनेश गौतम, गौरीशंकर यादव, राममिलन यादव, पूनम सिंह, जेया श्रीवास्तव, सुधाकर सिंह, मनीष सिंह, लक्ष्मी सिंह के अलावा सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home