बिजली दुर्व्यवस्था से क्षुब्ध ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,लगाया जाम

जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है । अनियमित   विद्युत आपूर्ति से  खफा ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिससे  सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद पहुंची मीरगंज पुलिस जब ग्रामीणों को समझाने  में विफल रही तो नायब तहसीलदार मछलीशहर के समझाने पर लगभग दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। बताते हैं कि शनिवार के दिन सुबह लगभग नौ बजे जंघई मछलीशहर मार्ग पर ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों ने भारी भीड़ के साथ एकत्रित होकर रोड पर जाम लगा दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का  प्रयास किया लेकिन  सफलता न मिली। प्रदर्शनकारी उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। दो घंटे  बाद तहसीलदार मछलीशहर अरविंद कुमार के आने के बाद चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बंधवा बाजार में लगा ट्रांसफार्मर हफ्ते भर में दो बार ओवरलोड के चलते जल गया लेकिन सूचना के बाद भी विभागीय कर्मचारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है, जबकि कनेक्शनधारक को पूरे महीने का बिल भुगतान करने के लिए बाध्य कर दिया जाता है। समय से बिजली सप्लाई भी नहीं हो रही। प्राइवेट लाइनमैन उपभोक्ताओं से फ्यूज जोड़ने के नाम सैकड़ों रुपये लेकर आर्थिक शोषण कर रहे है। कभी तार गिरता हैं तो कभी फीडर खराब का बहाना बना विद्युत सप्लाई दोकृदो दिन बंद रहती है लेकिन विभाग अंजान बना रहता है।  इसके बाद तहसीलदार मछलीशहर ने दूरभाष से जंघई पर तैनात अवर अभियंता राकेश कुमार दूबे से वार्ता कर लोगों को जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने ट्रान्सफार्मर की क्षमता को जल्द से जल्द बढाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम समाप्त किया। तब जाकर मार्ग पर यातायात शुरू हुआ। इस दौरान रोड के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। इस मौके पर रवि जायसवाल, धर्मेंद्र गिरी, संतोष जायसवाल, अनिल सोनी, अरशद, मुकुंद सेठ, राजेंद्र गुप्ता, प्रेमचंद्र हलवाई, भरतलाल गुप्ता, लालमणि यादव, राजनरायन प्रजापति, प्रकाश चंद्र सेठ, दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home