10 दिन तक काली पट्टी बांधकर पढ़ायेंगे वित्तविहीन शिक्षक


जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक व प्रधानाचार्य महासभा की बैठक बुधवार को मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी में हुई जहां शिक्षकों ने बीते मंगलवार को लखनऊ में मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे वित्तविहीन शिक्षकों के ऊपर की गयी बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निन्दा की गयी। आक्रोशित शिक्षकों ने निर्णय लिया कि आगामी 10 दिनों तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य महासभा के प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि अच्छे दिनों का सपना दिखाकर देश व प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सरकार के पुलिसिया गुण्डों ने सीधे-साधे शिक्षकों पर लाठियां चलायीं जिससे यह लगता है कि मुख्यमंत्री की नियत में खोट है। बीते विस चुनाव से पहले मानदेय को अपमान बताने वाले भाजपा नेता सभाओं में शिक्षको को सम्मान दिलाने की बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष/शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व संजय मिश्रा को भी पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पीटकर लहूलुहान कर दिया। कई महिला शिक्षकों का सिर भी फट गया। जिला महामंत्री शरद सिंह, जय प्रकाश यादव, अंकुर द्विवेदी, अमरेन्द्र गौतम, कैलाशनाथ यादव, ओम प्रकाश पाल व मुन्नू सिंह के ऊपर पुलिस की लाठियां पड़ीं। जिलाध्यक्ष प्रकाश चन्द पाल ने कहा कि सरकार के दमनकारी नीति का जबाब देने के लिये हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। संचालन करते हुये जिला महामंत्री शरद सिंह ने कहा कि एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे तो प्रदेश सरकार को मानदेय नहीं, बल्कि समान वेतन देने के लिये बाध्य होना होगा। इस अवसर पर श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, डा. पंकज सिंह, सुरेन्द्र दुबे, सुशील सिंह, मनोज सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। अन्त में डा. बीआर अम्बेडकर इण्टर कालेज यादवगंज के प्रधानाचार्य सन्तोष यादव ने आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home