जौनपुर । भारत सरकार के तत्वावधान में बीते 24 वर्षो से संचालित एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से संबद्ध कर्मचारियों को बीते कुछ माह का मानदेय न मिलने से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। संविदा पर कार्यरत उक्त कर्मचारियों ने ज़िला महिला अस्पताल में काली पट्टी बांधकर कार्य तो कर रहे है वही अगर मांगे नही मानी गयी तो हड़ताल पर जाने की बात भी कही है । साथ ही सेवा विस्तार में सरलता लाने की मांग किया है ।
एड्स नियंत्रण कर्मचारी कल्याण समिती की पदाधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि प्रदेश में उक्त कर्मचारी ब्लड बैंक, एसटीआई क्लीनिक, चिकित्सक डीपीएम, सुपर वाइजर, स्टाफ नर्स परामर्शदाता,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट डाटा इंट्री आपरेटर तैनात होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आय का कोई श्रोत न होने के कारण मानदेय न मिलने से परिवार परेशान हो रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही मानदेय दिलाने की मांग की। उन्होंने मांग किया है कि अगर 1 सप्ताह कर भीतर बी एच यू में कार्यरत लोगो के मानदेय की कटौती की धनराशि वापस नही की गई तो हम लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जायेगे ।
इस मौके पर ज्ञानचंद्र मौर्य , अभिषेक मौर्य , अभय श्रीवास्तव , सविता मौर्य , रवि मौर्य , नीरज यादव , सुनील सिंह , एकता बरनवाल , पंकज , शालिनी , महेंद्र यादव , छोटेलाल यादव , विजय राय आदि मौजूद रहे ।
इस मौके पर ज्ञानचंद्र मौर्य , अभिषेक मौर्य , अभय श्रीवास्तव , सविता मौर्य , रवि मौर्य , नीरज यादव , सुनील सिंह , एकता बरनवाल , पंकज , शालिनी , महेंद्र यादव , छोटेलाल यादव , विजय राय आदि मौजूद रहे ।

No comments
Post a Comment