शाहगंज के सद्भावना रोजा इफ्तार पार्टी में जुटे तमाम लोग


जौनपुर। शाहगंज नगर के पुरानी बाजार में स्थित सिटी नर्सिंग होम में सद्भावना रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जहां तमाम हिन्दू-मुस्लिम बंधु एकत्रित हुये। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने कहा कि रोजा का पवित्र माह इबादत के लिये खास है। इस माह में मुसलमानों को तमाम बुराइयों से दू रहना चाहिये। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बसपा नेता एजाज अली, सर सैयद अहमद इण्टर कालेज सबरहद के पूर्व प्रधानाचार्य इरफान अहमद खां, वर्तमान प्रधानाचार्य शाहिद नईम, डा. जेपी दूबे, डा. जावेद आलम, डा. महफूज, भाजपा नेता अर्पित जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, असद खां, भाजपा नेता मनोज पाण्डेय, जेसीआई अध्यक्ष दिवाकर मिश्र, हाफिज कलीम सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम की सह संयोजक डा. श्रीमती हुमैरा तारिक शेख ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home