पुलिस मुठभेड़ में 7 अन्तरजनपदीय लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे


मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में 7 अन्तरजनपदीय लूटेरे गिरफ्तार किये गये जिनके पास से तमंचा, कारतूस, लूट व चोरी के 77,110 रुपये नगदी सहित चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं एक महिन्द्रा मार्शल गाड़ी बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है। इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुये आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, थानाध्यक्ष खेतासराय, सिकरारा, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर व स्वाट टीम बीते 17-18 को को ट्रक चालक से हुई लूट की घटना सहित क्षेत्र में अन्य घटित घटना के अनावरण व अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शाहगंज क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ बदमाश शाहगंज में उसरहटा रेलवे क्रासिंग के पास बगीचे में इकट्ठा हैं। इस पर टीम वहां पहुंची जहां मौजूद बदमाशों ने टीम पर फायर कर दिया लेकिन पुलिस ने 7 बदमाशों को पकड़ लिया। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे योजना बनाकर ट्रक चालकों, राहगीरों से लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही बदमाशों ने यह भी स्वीकारा कि 20/21 सितम्बर 2015 रामपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय ढाबा से 25 मीटर पहले ट्रक पर चढकर लूट किया। चालक को गोली मारने के साथ ही बीते 24/25 अप्रैल को महराजगंज क्षेत्र के तेजी बाजार के यूनियन बैंक में चोरी का प्रयास किये थे। वहीं 12/13 जून को बदलापुर क्षेत्र के सम्भलगंज में असलहा सटाकर एक व्यवसायी से 37000 रूपया लूटा था। 15 जून को बक्शा क्षेत्र के लखौंवा गांव  में मोटरसाइकिल पैसन प्रो की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। श्री पाण्डेय ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में राहुल सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर, (एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, 18000 रुपये नकद व एक विवो मोबाइल), अजय निषाद उर्फ जस्टिस पुत्र मेवा लाल निवासी मोथहां थाना जफराबाद (एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, 23,500 रुपया नकद, एक इंटेक्स मोबाइल), नागेन्द्र निषाद पुत्र राजपति निषाद निवासी शेखपुर थाना लाइन बाजार (एक तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर, 9500 रुपये नकद), अंकित विश्वकर्मा पुत्र अनिल विश्वकर्मा निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार (एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर 9850 रुपये नकद, राजेन्द्र राजभर पुत्र मोती लाल राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर (32 बोर तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, 130 रुपये नकद), राजीव राजभर पुत्र रामजीत राजभर निवासी कुकुहां थाना गौराबादशाहपुर (4000 रुपये नकद) और श्रवण तिवारी पुत्र शिव आसरे तिवारी छिदवां भादी थाना शाहगंज (10130 रुपये नकद) हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नरेन्द्र प्रसाद प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, रितेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, अनिल सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय, विश्वनाथ यादव थानाध्यक्ष सिकरारा, शशि चन्द्र चौधरी प्रभारी स्वाट सहित आरक्षी रामकृत यादव, प्रदीप यादव, अजय जायसवाल, दीपक मिश्रा, रिंकू सिंह क्राइम ब्रान्च शामिल हैं। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि धारा 307, 467, 468, 471, 395, 412, 411, 419, 420, 120 बी भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home