चार दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 22 से

जौनपुर। नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन गायत्री प्रज्ञा महिला मण्डज जज कालोनी में 22, 23, 24 व 25 जून को पावन अनुष्ठान के रूप में सुनिश्चित किया गया है। चार दिवसीय उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ 22 जून दिन गुरूवार को पावन जल कलश शोभायात्रा से होगा जिसमें शहरी क्षेत्र आस-पास के ग्रामीण इलाकों सहित अन्य जनपदों से आये हुये श्रद्धालु भाई/बहनों द्वारा 251 जल कलशों को पावन प्रज्ञा मण्डल परिसर से आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित हनुमान घाट पर लाया जायेगा जहां से नगर भ्रमण करते हुये वापस प्रज्ञा महिला मण्डल परिसर में लाया जायेगा। यह जानकारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिषेक मिश्र ने दी है।

No comments

Post a Comment

Home