21 बड़े अपराधियों में 16 पहुंचाये गये जेलः डा. रीता बहुगुणा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण मंत्री व जौनपुर की प्रभारी मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि सरकार ने 3 महीने में इतने अधिक कामों को अंजाम दिया है कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उसे 3 साल में भी पूरा नहीं किया। उक्त बातें डा. जोशी ने गुरूवार को जनपद आगमन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अब 24 जनवरी को यूपी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश होने की घोषणा हुई थी। प्रदेश के किसानों का 36 हजार करोड़ रूपया ऋण माफ किया गया। 37 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई। 57 प्रतिशत धन किसानों के खाते में भेजा गया। शेष धन भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में 10 गुना अधिक किसानों से गेहूं खरीदा गया। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के 22 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया जबकि ढाई हजार करोड़ रूपये का भुगतान शीघ्र होगा। 3 माह में 6 लाख बिजली के नये कनेक्शन दिये गये तथा अब गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को निःशुल्क बिजली दी जायेगी। 1 लाख 20 हजार किमी चिन्हित सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया था जबकि 80 हजार किलोमीटर सड़कों को दुरूस्त कर दिया गया। बारिश के बाद शेष सड़कें भी ठीक करायी जायेंगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार का एशिया डेवलपमेंट बैंक समझौता हुआ है जिसके तहत 2 हजार करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जायेगा। ई-टेण्डर व बदली खनन नीति से 100 दिनों में आय तीन गुनी अधिक हुई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 60 हजार चिकित्सकों की कमी है जिसमें से एक हजार को संविदा पर रखा जा रहा है। भू-माफिया एण्टी सेल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 हजार हेक्टयर भूमि भू-माफियाओं से मुक्त कराया गया। 371 भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गयी। एक वर्ष में 9 लाख प्रधानमंत्री आवास बनाकर दिये जाने की योजना है। कानून-व्यवस्था के बारे में डा. जोशी ने कहा कि मंत्री/विधायक किसी अपराधी को संरक्षण नहीं देंगे, ऐसा निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इस दौरान कोई दंगा नहीं हुआ। वहीं सहारनपुर की घटना राजनैतिक थी जिस पर नियंत्रण किया गया। उन्होंने कहा कि 3 हजार पेशेवर अपराधियों को चिन्हित किया गया जिनमें से 800 को बन्द किया गया तथा 392 इनामी अपराधी पकड़े गये। 21 में से 16 बड़े अपराधियों को जेल की सलाखों में पहुंचाया गया है। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेश चन्द मिश्र, डा. हरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय सहित तमाम राजनीतिक, अधिकारी आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home