डायट जौनपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार आयोजित

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) विषय पर हुई विस्तृत चर्चा
जौनपुर, 07 नवम्बर 2025। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर के सभागार में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE)” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट जौनपुर डॉ. विनोद कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अतिथि वक्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् भेंट कर स्वागत किया।
अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने कहा कि –
> “बच्चों के मस्तिष्क का लगभग 85 प्रतिशत विकास छह वर्ष की आयु तक हो जाता है। ऐसे में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) बच्चों के सर्वांगीण विकास और नए भारत के निर्माण की मजबूत नींव है।”
सेमिनार में अतिथि वक्ता डॉ. योगेश कुमार, विभागाध्यक्ष बी.एड. विभाग, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, जौनपुर ने ECCE की परिभाषा, संरचना एवं महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रो. ज्ञानेंद्र धर दुबे, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, टी.डी.पी.जी. कॉलेज, जौनपुर ने ECCE के प्रभावी क्रियान्वयन पर अपने विचार रखे।
वहीं डॉ. जय प्रकाश सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिकी विभाग, टी.डी.पी.जी. कॉलेज, ने ECCE के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला।
सेमिनार में डायट के समस्त प्रवक्ता, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, ह्यूमाना संस्था के सदस्य, डी.एल.एड. प्रशिक्षु एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नीरजमणि तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य श्री मिथिलेश कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रवक्ता वरुण यादव, डॉ. सोनू भारती एवं अमित कुमार ने किया।

No comments

Post a Comment

Home