स्कूल चलो अभियान की शुरुआत और जिलाधिकारी के जन्मदिन पर बच्चों का भव्य स्वागत

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत और जिलाधिकारी के जन्मदिन पर बच्चों का भव्य स्वागत

जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद मंगलवार को जब बच्चे विद्यालय लौटे, तो माहौल उल्लासपूर्ण और स्वागतपूर्ण दिखाई दिया। इस अवसर को और भी खास बना दिया जिलाधिकारी श्री दिनेश चन्द्र सिंह के जन्मदिवस ने। उन्होंने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग को प्रसाद रूपी लड्डू भेंट किए, जिसे छात्रों के बीच वितरित किया गया।
जिलाधिकारी के इस भावनात्मक gesture को लेकर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने जनपद के कई विद्यालयों में बच्चों के पारंपरिक स्वागत की व्यवस्था की। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर, कम्पोजिट विद्यालय चाँदपुर, भरतपुर, नाथूपुर, प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज, भटवाचक, और उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंहदीगंज में रोली-चंदन से तिलक और पुष्प वर्षा के साथ बच्चों का जोरदार स्वागत हुआ।
बच्चों को जब मिठाई के रूप में लड्डू वितरित किए गए, तो उनके चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। यह नज़ारा बच्चों के मन में विद्यालय को लेकर एक सकारात्मक भाव पैदा करने वाला था। इस दौरान बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कम्पोजिट विद्यालय भरतपुर में 10 नए बच्चों का नामांकन भी किया। उन्होंने बताया कि इसी के साथ स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है, जो कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं एसएमसी सदस्यों द्वारा घर-घर संपर्क कर बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाएगा। ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर उनकी वापसी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही विद्यालय स्तर पर जागरूकता रैलियों, जनसंपर्क और अन्य गतिविधियों के माध्यम से शत-प्रतिशत नामांकन एवं नियमित उपस्थिति पर बल दिया जाएगा। डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस अभियान की समाप्ति के बाद प्रेरणा पोर्टल पर समस्त नामांकन एवं उपस्थिति की सूचना 30 जुलाई तक अपलोड की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मलिन बस्तियों, झुग्गी-झोपड़ियों और ओवरब्रिज के नीचे बसे परिवारों के बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home