वायरल विडियो से विभाग में मचा हड़कंप,बीएसए ने जारी किया विद्यालय मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस

जौनपुर।दिनांक 07.07.2024 को वायरल विडियो के सम्बन्ध में सुभाष तिवारी, प्रबन्धक जय हिन्द पब्लिक स्कूल, जमौली, वि0क्षे0 सुइथाकला, जौनपुर का किसी महिला कर्मी के साथ विद्यालय कार्यालय में अनैतिक कृत्य के प्रसारित वायरल विडियो एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, वि0क्षे0 सुइथाकला की जॉच आख्या के आधार पर जनहित/छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा मान्यता प्रत्याहरण हेतु नोटिस जारी किया गया।

No comments

Post a Comment

Home