जौनपुर: जिला न्यूज़ की खबर का दिखा असर, नगर पालिका ने कराया नाले का निर्माण
जौनपुर। चाँद मेडिकल चौराहे पर खुले नाले की समस्या को लेकर जिला न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर का आखिरकार प्रशासन पर असर पड़ा। खबर सामने आने के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सड़क किनारे टूटे स्लैब की मरम्मत एवं ढक्कन लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
यह वही स्थान है जहाँ खुले नाले और टूटी हुई स्लैब के कारण राहगीरों को गंभीर खतरा था। विशेषकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह नाला जानलेवा साबित हो सकता था। लेकिन अब वहां सुरक्षित आवागमन संभव हो गया है।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
स्थानीय लोगों ने जिला न्यूज़ टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि मीडिया ही वह ताकत है जो आमजन की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाती है। यदि समय रहते यह खबर प्रकाशित न होती, तो कोई गंभीर हादसा हो सकता था।
सवाल अब भी कायम: बाकी क्षेत्रों का क्या?
हालांकि इस स्थान पर समस्या का समाधान हो गया है, लेकिन जौनपुर नगर क्षेत्र में कई और स्थान ऐसे हैं जहाँ इसी तरह की लापरवाही बरती जा रही है। ज़रूरत है कि नगर पालिका सक्रिय होकर खुद ही निरीक्षण करे और भविष्य में ऐसी घटनाएं होने से पहले ही कार्रवाई करे।
No comments
Post a Comment