जौनपुर: महिला शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन, सुलोचना मौर्य ने पदाधिकारियों को सौंपे अधिकार पत्र
(सोहराब)
जौनपुर, 29 जून 2025 — जनपद जौनपुर में महिला शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु आयोजित भव्य अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने सहभागिता करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके अधिकार पत्र सौंपे। इस अवसर पर प्रदेश टीम भी उनके साथ उपस्थित रही। नवगठित कार्यकारिणी में विजय लक्ष्मी यादव को जिला अध्यक्ष, पारुल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशा मौर्य, प्रियंका राय, पुष्पा यादव एवं शालिनी गुप्ता को उपाध्यक्ष, संध्या यादव को महामंत्री, कादंबरी कुशवाहा को संयुक्त मंत्री, तथा रेखा यादव, विनीता, सरिता सिंह, शिखा यादव, सुचिता दयाल यादव को संगठन मंत्री, कल्पना यादव को मीडिया प्रभारी एवं जहीन फातिमा को कोषाध्यक्ष चुना गया। अधिवेशन में जनपदीय एवं ब्लॉक स्तर पर संघीय दायित्वों व कर्तव्यों के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिससे संगठनात्मक कार्यक्षमता और भी सुदृढ़ हो सके।इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य एवं नवनिर्वाचित टीम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री गोरखनाथ पटेल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा, नवोन्मेषी शिक्षण पद्धतियों, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और नैतिक शिक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले में आधारभूत सुविधाओं के सशक्तीकरण एवं समावेशी शिक्षा की दिशा में हो रहे कार्य प्रशंसनीय हैं। अंततः सुलोचना मौर्य जी ने जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश सिंह से मुलाकात की और उन्हें उनकी प्रेरक पुस्तक "काल प्रेरणा" की भेंट हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जनमानस के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होगी। उन्होंने जिलाधिकारी के नेतृत्व में जौनपुर की प्राथमिक शिक्षा में आई क्रांतिकारी प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नवाचारी प्रयास, डिजिटल संसाधनों का समुचित प्रयोग, शिक्षक प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता से जौनपुर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
No comments
Post a Comment