दो अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बोलेरो बरामद

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके मिश्र के नेतृत्व में 2 अन्तरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की दो महिन्द्रा बोलेरो भी बरामद की गयी है। शहर कोतवाल श्री मिश्र के अनुसार पकड़े गये चोरों में जियाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी तरब काजी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व दयाराम पुत्र खुरचाली निवासी अगैता थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ हैं। संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान चोरी के दो चार पहिया वाहन सहित चोरों को सिपाह क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि चार पहिया वाहन चुराकर इसकी वॉडी चेंज करके दूसरे स्थान पर बेचते हैं। वाहन को बेचने के लिये असली पंजीयन नम्बर बदलकर फर्जी पंजीयन नम्बर अंकित कर देते हैं। पुलिस ने 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को चालान न्यायालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी क्राइम ब्रांच, उपनिरीक्षक मो. सगीर अहमद प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना शहर कोतवाली, उपनिरीक्षक विनोद राय थाना शहर कोतवाली, उपनिरीक्षक बृजेश त्रिपाठी प्रभारी चौकी राज कालेज थाना शहर कोतवाली के अलावा आरक्षी अजय यादव, हरिकेश भास्कर, सुशील सिंह, दीपक सिंह, जयशील तिवारी, अमित कुमार, अमरेन्द्र यादव, प्रदीप, अंगद चौधरी, वेद प्रकाश राय शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home