जौनपुर से दुखद समाचार
मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता श्री सवधू यादव का निधन
जौनपुर/लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव के पिता श्री सवधू यादव (आयु 90 वर्ष) का लखनऊ के वेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया।
स्वर्गीय सवधू यादव अपने बेहद सरल स्वभाव, मेहनती व्यक्तित्व और कर्मठ जीवनशैली के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जीवनभर अपनी मेहनत और लगन से खेती-किसानी को आगे बढ़ाया। गांव-क्षेत्र में वे एक सम्मानित, उदार और मार्गदर्शक बुजुर्ग के रूप में पहचाने जाते थे।
बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था, जिनका इलाज वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।मंगलवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से एक सादगीपूर्ण व प्रेरणादायक व्यक्तित्व का अंत हो गया।
No comments
Post a Comment