जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर की ओर से शिया इंटर कॉलेज के मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, जबकि विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया एवं विनीत सेठ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने की। अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मसाल दौड़ कराकर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। इसके उपरांत दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र, ट्रैक सूट, प्लेट एवं टॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। बच्चों का उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों से उनका मनोबल बढ़ाया।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को दिव्यांग न समझें बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज का समय अवसरों से भरा है और दिव्यांग बच्चे भी समाज में सम्मानजनक स्थान हासिल कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आलोक कुमार गुप्ता, आकिंचन संस्था की रेखा त्रिपाठी, रेखा सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी सिंह, सुभाष गुप्ता, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, डीसी प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय, एसआरजी अजय मौर्य, कमलेश यादव, डॉ. पी.डी. तिवारी सहित बड़ी संख्या में विशेष शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment