स्थगनादेश के बाद भी जेसीबी से दुकान को करा दिया गया ध्वस्त

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के स्थगनादेश के बावजूद भी मकान मालिक द्वारा किरायेदार की दुकान को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। हालांकि शिकायत पर पहुंची पुलिस ने राज व बाबू पुत्रगण कृष्ण कुमार नामक व्यक्ति को जेसीबी सहित गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता अरूण गुप्ता निवासी मुरादगंज थाना लाइन बाजार के अनुसार नगर के जहांगीराबाद में उसकी दुकान है। उक्त दुकान को लेकर मकान मालिक से मुकदमा चल रहा है जिसको लेकर विद्वान न्यायाधीश द्वारा स्थगनादेश दिया गया है। बावजूद इसके बीती रात मकान मालिक शारदा देवी, पति कृष्ण कुमार, पुत्र राज व बाबू द्वारा जेसीबी लगवाकर दुकान को ध्वस्त करा दिया गया। जानकारी होने पर रात में पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेते हुये राज व बाबू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही धारा 448 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत आरक्षी अधीक्षक, जिलाधिकारी, दीवानी न्यायालय एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से करते हुये न्याय की गुहार लगायी है।

No comments

Post a Comment

Home