एक हत्याभियुक्त व तीन वारण्टी गिरफ्तार

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस द्वारा हत्या के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार स्थानीय थाने में दर्ज धारा 452, 326क, 493, 323, 506, 302 भादंवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नवाज हैदर उर्फ बचपन पुत्र दिलदार ग्राम सिंगरा थाना खुटहन है। मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने तिघरा तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार इसके अतिरिक्त वारण्टी नन्हकू यादव, मुनसुन यादव व सुनसुन यादव पुत्रगण ठकुरी यादव को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया।

No comments

Post a Comment

Home