योग गुरू बाबा रामदेव के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू

जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के सानिध्य में 19 से 21 मई तक नगर के टीडीपीजी कालेज के मैदान पर आयोजित 3 दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर के लिये हर स्तर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ के सेवाव्रति संजय योगी ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया जहां शिविर स्थल के विस्तार के साथ साफ-सफाई के लिये दिशा निर्देश दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष माया दिनेश टण्डन द्वारा पूरे शिविर स्थल की साफ-सफाई के साथ समतलीकरण के लिये कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुये योग गुरू अचल हरीमूर्ति ने बताया कि दूसरी ओर सुबह 4 बजे से ही एक दर्जन से अधिक वाहनों द्वारा प्रभातकालीन फेरियों के साथ जनजागरण योग यात्राएं निकालकर योग साधकों के माध्यम से जन-जन को योगाभ्यास कराते हुये मुख्य शिविर के लिये  प्रेरित किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Home