फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चे परिजनों को सुपुर्द

जौनपुर । बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि जलालपुर क्षेत्र के कुसिया नेवादा के तीन बालक फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर मिले। बाल कल्याण समिति फैजाबाद द्वारा यह सूचना दी गयी कि बालक मंगरू 11 वर्ष पुत्र फोटू, मनीष 10 वर्ष पुत्र मन्ना, विकास 14 वर्ष पुत्र मन्ना चाइल्ड लाइन फैजाबाद के संरक्षण में हैं। अध्यक्ष श्री यादव सहित सदस्य डा. एससी मिश्र, आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव, धनंजय सिंह के समक्ष बच्चे फैजाबाद चाइल्ड लाइन द्वारा प्रस्तुत हुये। जब समिति ने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव के ही पिण्टू सोनकर नामक व्यक्ति अपनी जूस की 7 दुकान (इन्दौर मध्य प्रदेश) पर काम कराने ले गया था। जब बच्चों ने पैसा मांगा तो वह मारने की धमकी देते हुये उन्हें भगा दिया। समिति ने बच्चों के माता-पिता को बुलाकर उनको सौंपते हुये पढ़ाने के लिये कहा।

No comments

Post a Comment

Home