जेसीआई चेतना ने किया चेयरमैनशिप कार्यशाला का आयोजन

जौनपुर। जेसीआई चेतना ने चेयरमैनशिप व पार्लियामेन्ट्री प्रोयूडूसर की कार्यशाला आयोजित किया जहां संस्थाध्यक्ष चारू शर्मा ने बताया कि शाहगंज से रूपेश जायसवाल जोन टेªनर द्वारा सदस्यों को टेªनिंग दी गयी जिसके अन्तर्गत रूपेश जायसवाल ने बताया कि कैसे किसी आर्गनाइजेशन के चेयरमैन की खूबियां होनी चाहिये। किन कमियों की वजह से सफलताएं नहीं मिलती हैं। इसके साथ ही मोशन आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में सचिव कल्पना केसरवानी ने बताया कि एक्टिव सिटीजन फेमवर्क का भी प्रशिक्षण दिया गया जहां सदस्यों को जोड़ने के साथ उन्हें एक्टिव बनाये रखने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष अंजू पाठक ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक सरिका सेठ ने किया। इस दौरान चारू शर्मा ने रूपेश जायसवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर मधु गुप्ता, अलका, निकिता, रीता, दीप्ति बैकर, ममता विश्वकर्मा, अंजू जायसवाल, रेनू बैकर, ऋचा गुप्ता, सुधा, सोनी, मंजू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home