नीलम जायसवाल बनीं बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल विजेता

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर की जेसीरेट विंग द्वारा आयोजित फैशन वाक प्रतियोगिता बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल का आयोजन दीपिका अग्रहरि की अध्यक्षता में हुआ जहां सभी सदस्यों ने डिजाइनर परिधानों से प्रतियोगिता को आकर्षण का केन्द्र बनाया। तीन चक्र में नीलम जायसवाल ने बोल्ड एण्ड ब्यूटीफुल का खिताब अपने नाम किया जबकि फर्स्ट रनर अप प्रीति गुप्ता एवं सेकेण्ड रनर अप जूही वर्मा रहीं। अगले क्रम में बेस्ट ड्रेस अप में श्रद्धा जायसवाल व बेस्ट इण्टेलीजेंट का खिताब अनीता सेठ को मिला। निर्णायक की भूमिका में जोन कोआर्डिनेटर खुशबू जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आज की नारी में घर एवं बाहर प्रत्येक जगह प्रतिस्पर्धा की क्षमता है। पूर्व चेयरपर्सन डा. पूनम सिंह ने सभी प्रतिभागियों से सवाल पूछकर उनकी क्षमताओं का आकलन करते हुये कहा कि आज का युग नारी का युग है। कार्यक्रम का संचालन ज्योति श्रीवास्तव ने किया। अन्त में कार्यक्रम निदेशक ज्योति जायसवाल एवं किरन सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनी जायसवाल, अनीता सेठ, यवनिका सिंह, मंजू जायसवाल, पूनम जायसवाल, स्वर्णिमा जायसवाल, श्रद्धा जायसवाल, नीतू गुप्ता, प्रीति जायसवाल, ज्योति जायसवाल, वंदना गुप्ता, नीलम जायसवाल, रेनू मौर्या, सुधा बैंकर, गायत्री जायसवाल, श्वेता जायसवाल, पूनम श्रीवास्तव, जूही सेठ, शालिनी निगम, रीना सेठी, मीनू श्रीवास्तव, आरती जायसवाल, श्रद्धा अग्रहरि, पिंकी जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहीं।

No comments

Post a Comment

Home