प्यासों के लिये प्याऊ लगाना पुनीत कार्यः मधुसूदन बैंकर

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा गुरूवार को नगर के कोतवाली चौराहे पर दूसरा प्याऊ लगाया गया जिसका शुभारम्भ संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने लोगों को मिष्ठान खिलाकर व जल पिलाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में संस्था द्वारा यह दूसरा प्याऊ लगाया गया है। कोतवाली चौराहे पर इस प्याऊ की उपयोगिता अधिक है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष विष्णु सहाय एडवोकेट ने कहा कि आम राहगीरों व नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया यह प्याऊ सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम निदेशक गणेश साहू एडवोकेट ने कहा कि समाज के प्रति भी हमारे कुछ नैतिक कर्तव्य होते हैं जिन्हें हमें पूरा करना चाहिये। श्यामजी साहू ने कहा कि मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। अन्त में सचिव कार्तिक सेठी ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home