जौनपुर के चकबन्दी कार्यालय में काल सेण्टर स्थापित

जौनपुर। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी डा. संजय राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जौनपुर में रीठी, रुकुनपुर, हुसैनाबाद देहाती, कुरेथू, पिलखिनी, केड़वारी, गोपीपुर, सुगुंलपुर, सीठापुर एवं बढ़ौनी गांव में कब्जा परिवर्तन का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। प्रायः देखने में आता है कि जिस समय गांव में कब्जा परिवर्तन का कार्य किया जाता है, उसी समय काश्तकारों को अपने चकों के बारे में वास्तविक जानकारी हो पाती है, इसलिये सही मार्गदर्शन न मिलने एवं चकबन्दी प्रक्रिया की जानकारी न होने से अनावश्यक रुप से शिकायत करते हैं। यदि मौके पर ही सही जानकारी दे दी जाय कि उनकी समस्या का समाधान अमूक व्यवस्था के अनुसार चक आपत्ति, चक अपील अथवा चक निगरानी योजित करके अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं तो अनाश्यक भाग-दौड़ से काश्तकार बच सकते हैं तथा विभाग की छवि भी खराब नहीं होगी। उक्त समस्या के समाधान हेतु कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी में काल सेन्टर स्थापित किया गया है जिसके लिये चकबन्दी लेखपाल सरिता मौर्या मो.नं. 8303894021, सीमा कश्यप मो.नं. 8840874951 को 10 से 2 बजे तक, दिनेश कुमार मो.नं. 8418094647, धिरजा शंकर गोस्वामी मो.नं. 7275763240 को अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक ग्राम रीठा, रुकुनपुर हुसेनाबाद (दे.) कुरेथू, पिलखिनी, माधवी परमार मो.नं. 7275864103, आभा दुबे मो.नं. 8840919951 को 10 से 2 बजे तक एवं सुनील वर्मा मो.नं. 8737008843, विजय वर्मा मो.नं. 9450582711 को 2 से 5 बजे तक ग्राम केड़वारी, गोपीपुर, सुंगुलपुर, सीठापुर, बढ़ौना के लिये कब्जा परिवर्तन से सम्बन्धित ग्रामों की नाप के सम्बन्ध में जो शिकायत प्राप्त होगी, उसे एक पंजिका में अंकित करेंगे तथा सम्बन्धित सहायक चकबन्दी अधिकारी उसका निरकारण करके काल सेण्टर में लगाये गये कार्मिकों को अवगत करायेंगे।

No comments

Post a Comment

Home