आंतरिक सत्संग समारोह 11 से 13 मई तक

जौनपुर। रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेन्द्र का वार्षिकोत्सव आंतरिक सत्संग समारोह पिंजरापोल अनाथालय गौशाला में 11 मई से होगा जिसका समापन 13 मई को होगा। उक्त समारोह में पूरे देश से आचार्य व साधक भाग लेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये एक बैठक आचार्य डा. कृष्णानन्द चौधरी के अहमद खां मण्डी में स्थित आवास पर हुई। इस अवसर पर दिनेश प्रकाश कपूर, डा. ब्रह्मदेव पाण्डेय, विद्यानिधि ओझा, निखिल चौधरी, शिवश्ंाकर श्रीवास्तव, सूर्यनाथ चौबे, हरिश्चन्द्र सिंह, अतीत श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पवन अग्रहरि, पवन वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, रंजना चौधरी, सुमन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home