jaunpur : विकास खण्ड स्तर पर होगा मेले का आयोजन

जौनपुर । जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि शासनकी मंशा के अनुसार वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के 21 विकास खण्ड मुख्यालय पर लोक कल्याण मेला 14 अप्रैल को प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है । जिसमें विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुलभ शौचालय निर्माण तथा किसानों के कल्याण की विभिन्न योजनाओं यथा ऋण माफी, धान क्रय, गन्ना क्रय आदि योजनाओं की जानकारी स्टाल लगाकर कृषकों एवं आमजन को दिया जायेगा।  इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा तथा एक साल नई मिसाल, हुआ विकास, बढ़ा विश्वास नामक पुस्तक वितरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियोंध्कर्मचारियों को कहा है कि अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी को स्टाल के माध्यम से जन सामान्य को अवगत कराये। 

No comments

Post a Comment

Home