JAUNPUR : सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति

जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के छितौना नदौली मार्ग पर इस समय सड़कों की  मरम्मत के नाम पर कोरम पूर्ति कर की जा रही । जहां से सड़क शुरू होती है वहीं पर शुरुआत में ही 10 से 20 मीटर अच्छी तरह से गिट्टी डालकर टचिंग की गई ।  उसके बाद पूरे रोड  छि तौना , नदौली  होते हुए डेढुवाना तक  सिर्फ फिर कोरम पूर्ति की गई ।  सड़कों की गिट्टिया  उखड़ चुकी हैं जगह जगह कहीं-कहीं गड्ढे भी है ।  जिससे आने जाने वाले राहगीरों में काफी आक्रोश व्याप्त है और दबी जुबान लोगों का कहना है कि सब कुछ मिलीभगत से चल रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार का सपना है कि  गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए सड़कें  दुरुस्त हो और गांव की सड़कों को शहर से जोड़ा जा रहा है वहीं पर इस प्रकार की उदासीनता दिखाना कहां तक जायज है संबंधित  अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है ।

No comments

Post a Comment

Home