jaunpur : ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत दो घायल

जौनपुर। थाना क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में बुधवार को गिट्टी लदी ट्रैक्टर असंतुलित होकर गांव के मोड़ पर पलट गया जिसमें 18 वर्षीय राहुल बनवासी पुत्र बबलू बनवासी निवासी बीरीबारी  की घटनास्थल परही मौत हो गई जबकि 28 वर्षीय रमेश बनवासी पुत्र रामबचन बनवासी निवासी बीरीबारी व ड्राइवर बहादुर राजभर ग्राम बीरी बारी को घायल अवस्था में गांव के ही लोग सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गये जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

No comments

Post a Comment

Home