कुछ देर बाद बक्शा थाना क्षेत्र की ओर से पिकअप आती दिखाई दिया। रूकने का इशारा करने पर बैरियर तोड़कर भागने और पुलिस पर फायर किया। पांच बदमाशों में पुलिए ने तीन को पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक ने बतायाकि पिकअप से 130 पेटी में 6240 शीशी मध्य प्रदेश निर्मित बाम्बे मार्का देशी शराब थी।
पकड़े गये अभियुक्तों में चन्द्रशेखर गौतम ग्राम रीठी थाना सिकरारा, मैन बहादुर यादव पुत्र ठाकुरदीन निवासी रामनगर सिकरारा तथा मुकेश कुमार उर्फ गुलाब पुत्र देवी प्रसाद निवासी लेधुवां के पास से पिकअप और देशी कट्टा बरामद होने पर जेल भेजा गया। पकड़े गये शराब तस्करों ने बताया कि वे देशी शराब बाहर से मंगाकर एकत्रित करते है और छोटे दुकानदारों को कम दाम पर बेचते है।



No comments
Post a Comment