jaunpur : कम खाएंगे मगर स्कूल जरूर जायेंगे

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के दर्जनों प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के बच्चों की रैली को शुक्रवार को विधायक दिनेश चौधरी, एसडीएम मंगलेश दूबे, एबीएसए बसन्त शुक्ला ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आदर्श जू0 व प्रा0 स्कूल के प्रांगण से नगर पंचायत व नरहन न्याय पंचायत के दर्जनों प्रा0 व जू0 हाईस्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। जिसके माध्यम से   बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय आने  के लिए  प्रेरित किया और बच्चों के रैली के साथ नगर का भ्रमण भी किया। मम्मी सुनो पापा सुनो हमारा नाम स्कूल में लिखाओ।  हम स्कूल जाएंगे कम खाएंगे का नारा लगाते हुए काफी उत्साह के साथ बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किये ।बच्चों की रैली आदर्श केराकत जू0 व प्रा0 विद्यालय से निकाल कर पूरे नगर व क्षेत्र में भ्रमण करते हुए घर घर जाकर अभिवावकों से सम्पर्क किया और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली में प्रा0 वि0 मनियरा,प्रा0 व जू0 कन्या केराकत,जू0 व प्रा0 आदर्श केराकत,प्रा0 व जू0 आर्य समाज,प्रा0 नरहन द्वितीय,प्रा0 सरायवीरू,जू0 छितौना के अलावा अन्य विद्यालय के बच्चों ने स्कूल चलो रैली अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।  चौयरमैन विजय गुप्ता ,रमाशंकर यादव,संजय सिंह,मोहियुद्दीन अन्सारी,सुशील सिंह,लालचन्द यादव ,धीरज सिंह,गीता देवी के अलावा समस्त महिला व पुरुष अध्यापक गण रैली भ्रमण में जिम्मेदारी के साथ मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home