jaunpur : छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर  थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा दयाल  निवासी राम कैलाश बिन्द का 25 वर्षीय पुत्र जुगन बिन्द मंगलवार की रात्रि घर से गायब हो गया । बुधवार को सुबह लगभग   आठ सौ मीटर दूर एक नीम के पेड़ में गले में फासी का फन्दा लगा शव लटका मिला। बताते है कि जुगन बिन्द इलाहाबाद में रहकर बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था इधर 10 दिन पूर्व बीए  द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर घर आया था जब से वह इलाहाबाद से आया था तभी से घर वालो से ठीक से बात नहीं करता था और दिनभर चिंता मे डूबा रहता था । कल शाम   खाना खाकर घर से निकाला देर रात्रि वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे बहुत ढूढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला । इस बात से परिवार वाले रात भर खासे परेशान थे। सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो देखा कि नीम के पेड़ परशव लटक रहा था । सूचना मिलते ही  घर वाले पहुचे और जुगुन का शव देखते ही घर में कोहराम मच गया, परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुके थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home