खेतासराय (जौनपुर) में गाजी मियां का मेले में आये श्रद्धालुओं की बुझाई प्यास

खेतासराय(जौनपुर):- प्रसिद्ध ऐतिहासिक गाजी मियां का मेले में स्थानीय कस्बा के अल्फलाह वेलफेयर सोसाइटी व आज़ाद शिक्षा केंद्र खेतासराय सहित तमाम सामाजिक संस्थाओ ने तपिस व उमस भरे भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बा के तमाम जगहों में निशुल्क प्याऊ लगा कर मेले में आये दूर दराज़ से जायरीनों को प्यास बुझाई। कस्बा लगभग हर छोटे-बड़े पड़ने वालो मोड़ो पर प्यासे लोगो की प्यास बुझते नज़र आ रहे थे। उक्त वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष फहीम फहीम अहमद पत्रकार ने कहा कि क्षेत्र में  सभी जायरीनों का मेरी संस्था स्वागत करती है तथा भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जिस प्रकार कोई प्यासा व्यक्ति पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने के बाद आनंद महसूस करता है उसी प्रकार मैं प्यासे को पानी पिलाकर आनंद महसूस करता हूँ।

No comments

Post a Comment

Home