जौनपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को जगह-जगह डायबिटीज शिविर लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुये उचित परामर्श भी दिया गया। इसी क्रम में जेसीआई जौनपुर ने मेगा डायबिटीज कैम्प लगाया जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने किया। नगर के अहियापुर मोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व जेसी अध्यक्ष अरूण त्रिपाठी ने जेसीआई के इस कार्य को और अधिक व्यापक रूप में करने की सलाह दिया। मुख्य वक्ता डा. वीएस उपाध्याय ने डायबिटीज के बारे में मरीजों को आवश्यक जानकारी देते हुये इसकी रोकथाम कैसे की जाय, के बारे में बताया। मण्डल समन्वयक राकेश जायसवाल ने शरीर में डायबिटीज से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अतुल गुप्ता, सर्वेश जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, सुधीर सेठी, राजकुमार जायसवाल, आशुतोष जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। शिविर का संचालन सचिव धर्मेन्द्र सेठ ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक डा. प्रशांत द्विवेदी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में जेसीआई क्लासिक ने वरिष्ठ चिकित्सक डा. अरूण मिश्रा के मछलीशहर पड़ाव पर स्थित चिकित्सालय पर निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया जहां 346 लोगों का निःशुल्क मधुमेह जांच हुआ। इस दौरान आयोजित जागरूकता संगोष्ठी में डा. मिश्रा ने कहा एक स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि मधुमेह पूरे भारतवर्ष में गम्भीर रूप से फैल चुका है। अब छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये चिकित्सकों के उचित परामर्श को ध्यान में रखना आवश्यक है। इस अवसर पर विष्णु सहाय एडवोकेट, श्यामजी सेठ, राजेश अग्रहरी, श्रीष गुप्ता, गणेश साहू, मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संयोजक अमित पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment