निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, सैकड़ों हुये लाभान्वित

जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार वार्ड में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतापुर में दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीन अब्बास सोनी ने फीता काटकर किया इस दौरान सामान्य ओ.पी.डी., टीकाकरण, परिवार नियोजन, सलाह देते हुये निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर शिविर का भरपूर लाभ उठाया। इस मैके पर मुख्य अतिथि श्री सोनी ने स्वास्थ्य सम्बन्धित बातों को बताया। साथ ही डा. पासी संजय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतापुर, डा. गौरव प्रकाश मौर्य दंत रोग विशेषज्ञ, प्रवीण पाठक जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक के साथ ममता रानी एसएन, शशिकला यादव एएनएम, सुनीता सिंह, अंजली तिवारी, डब्लू वार्ड ब्वाय ने अपनी सेवाएं प्रदान किया। शिविर को सफल बनाने में सभासद सरफराज अंसारी के साथ निशार इलाही, इश्तेयाक राईन, शारिब खां, अबुल खैर, मोती, शहनवाज खान, सरदार हुसैन, सौरभ साहू, शबीह अब्बास सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

No comments

Post a Comment

Home