महापुरूष ज्योतिबा व डा. अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी

जौनपुर। जनपद के करंजाकला क्षेत्र के पाण्डेय पुरूषोत्मपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में महापुरूष ज्योतिबा फूले व भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर की संयुक्त जयंती मनायी गयी। धनई राम मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में त्रिरत्न पंचशील भन्ते धम्मपाल ने कराया। इसके बाद इं. शिव मूरत राम, विजय प्रताप, दयाराम भाष्कर कोआर्डिनेटर बसपा वाराणसी मण्डल, मोलबी राम मास्टर सहित अन्य वक्ताओं ने महापुरूषों के जीवन प्रकाश डाला। तत्पश्चात सिधारी राम, मोखन राम, जीतराम चौधरी, डा. त्रिभुवन, राजकुमार, राम बाबू मौर्य, अंगद राही, बचानू, बांके लाल, प्रदीप, सुशीला प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, रामशेर प्रधान, महेन्द्र प्रधान, ओम प्रकाश प्रधान, दयाराम एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस दौरान डा. पुनवासी लालगंज, राहुल पाल्हामऊ, मुकेश कुमार, अमिता कुमारी की टीम ने महापुरूषों के जीवन पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल सोनिया एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर सियाराम गौतम, रामराज गौतम, गौतम मौर्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, इं. सुधीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home