बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सम्बन्धित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन एक निजी विद्यालय में हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने कहा कि बेटियों के जन्म लेने पर उत्सव मनायें। उनका हर कदम पर सहयोग करें। लड़के एवं लड़कियों में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रखें। शिक्षा हो या खेलकूद, सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना द्वारा बेेटियों को आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब भी आपके घर बेटी का जन्म हो तो सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट अवश्य करें। उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी ने कहा कि अगर मां, बहन, पत्नी शिक्षित होंगी तो परिवार शिक्षित होगा और परिवार शिक्षित होगा तो समाज शिक्षित होगा और समाज शिक्षित होगा तो देश शिक्षित होगा। इस दौरान उन्होंने छात्रा अबीरा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर मनमोहक प्रस्तुति देने सम्मानित किया। अन्त में डा. अब्दुल कादिर खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home