शैक्षणिक संस्थाओं में होगी एयर फिल्टर की स्थापना

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के शहरों में स्थित विद्यालय शैक्षणिक संस्थाओं में एयर फिल्टर की स्थापना कराया जाना है। शासन का निर्देश है कि विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता का प्रचार प्रसार किया। पर्यावरण जागरूकता के मद्देनजर गोष्ठियों/कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाय। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित कालेजों को सूचना  दी जा रही है। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी सम्बन्धित कालेजों के  प्राचार्य शासन के उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुये एयर फिल्टर लगाने के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुये विश्वविद्यालय को सूचित करें।

No comments

Post a Comment

Home