जेसीआई क्लासिक ने छात्र-छात्राओं को दिया इम्पावरिंग यूथ प्रशिक्षण

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर की अध्यक्षता में मण्डल प्रशिक्षक विशाल गुप्ता द्वारा सैकड़ों प्रतिभागी बच्चों को इम्पावरिंग यूथ विषयक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों को बेहतर भविष्य निर्माण एवं लक्ष्य निर्धारण के संकल्पों के साथ ही नेतृत्व क्षमता, स्वयं विकास, प्रबन्धन, वक्तव्य, कला, त्वरित निर्णय, सच्ची दोस्ती सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को सुरूचिपूर्ण ढंग से बताया गया। संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि जेसीआई विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करती है। इसी क्रम में उपाध्यक्ष विष्णु सहाय एवं प्रधानाचार्य सै. शम्स अब्बास अपने प्रेरक विचार एवं सफल जीवन के सूत्र बच्चो को प्रदान किये। जेजे कोआर्डिनेटर श्यामजी सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अन्त में प्रधानाचार्य सै. शम्स अब्बास ने जेसीआई क्लासिक के कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी, सदस्य, छात्र-छात्राएं, विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home