जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चन्दवक पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से 3 शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी संख्या में चोरी की मोबाइल, एसेसरीज, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुये आरक्षी अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि
थानाध्यक्ष चन्दवक शशि चन्द्र चौधरी मयफोर्स स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव सहित सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र के मुढै़ला तिराहे पर वार्ता कर रहे थे। इसी समय सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिग्ध चोर थानागद्दी की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। इस पर पुलिस टीम मुढ़ैला तिराहे पर घेराबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी कि तभी एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे। वे पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। श्री चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वे कुंदन सिंह पुत्र स्व. चित्रसेन सिंह निवासी बांसबारी, प्रदुम बेनवंशी पुत्र हरिओम निवासी बांसबारी व ओमकार यादव पुत्र भीम यादव निवासी चकरा रेट (नरहन) थाना केराकत हैं जिनमें कुंदन सिंह द्वारा अपनी टीम का मुखिया है। चोरों ने बताया कि वे दुकानों व बाजारों से मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं और बेचकर मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। दो माह पहले थानागद्दी बाजार से दुकान से मोबाइल चोरी किये थे जिसे आज बेचने जा रहे थे।
मोटरसाइकिल के बारे में कागजात मांगने पर बताये कि यह चोरी की है जिसे दो माह पहले थानागद्दी बाजार से चुराये हैं। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि कड़ी पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चोरी की दो और मोटरसाइकिलें हैं जिसे खानपुर थाना क्षेत्र से चुराया था। उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकार्न 160 व कटा हुआ मोटरसाइकिल का सामान बरामद हुआ। धारा 411, 413, 414 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। उनके पास से विभिन्न कम्पनियों के 48 मोबाइल फोन, चार्जर, ईयरफोन, स्क्रीन गार्ड, चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक मोटरसाईकिल का कटा हुआ सामान बरामद हुआ है। इस सफलता वाली टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम, शशिचन्द चौधरी थानाध्यक्ष चन्दवक सहित आरक्षी विक्रम रघुवंशी, उमेश सिंह, गोवर्धन यादव, प्रदीप यादव, अंगद चौधरी, सुशील सिंह, अमरेन्द्र यादव, रामकृत यादव, अमित सिंह, जयशील तिवारी, जयदेव मौर्या, रिंकू सिंह शामिल रहे। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक श्री चौधरी ने पुलिस टीम के सभी सदस्यों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।
थानाध्यक्ष चन्दवक शशि चन्द्र चौधरी मयफोर्स स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव सहित सर्विलांस टीम के साथ क्षेत्र के मुढै़ला तिराहे पर वार्ता कर रहे थे। इसी समय सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 संदिग्ध चोर थानागद्दी की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। इस पर पुलिस टीम मुढ़ैला तिराहे पर घेराबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी कि तभी एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी जिस पर 3 व्यक्ति सवार थे। वे पुलिस टीम को देखकर भागने लगे तो पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। श्री चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वे कुंदन सिंह पुत्र स्व. चित्रसेन सिंह निवासी बांसबारी, प्रदुम बेनवंशी पुत्र हरिओम निवासी बांसबारी व ओमकार यादव पुत्र भीम यादव निवासी चकरा रेट (नरहन) थाना केराकत हैं जिनमें कुंदन सिंह द्वारा अपनी टीम का मुखिया है। चोरों ने बताया कि वे दुकानों व बाजारों से मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं और बेचकर मिले रूपयों को आपस में बांट लेते हैं। दो माह पहले थानागद्दी बाजार से दुकान से मोबाइल चोरी किये थे जिसे आज बेचने जा रहे थे।
मोटरसाइकिल के बारे में कागजात मांगने पर बताये कि यह चोरी की है जिसे दो माह पहले थानागद्दी बाजार से चुराये हैं। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि कड़ी पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि चोरी की दो और मोटरसाइकिलें हैं जिसे खानपुर थाना क्षेत्र से चुराया था। उनकी निशानदेही पर एक और मोटरसाईकिल होण्डा यूनिकार्न 160 व कटा हुआ मोटरसाइकिल का सामान बरामद हुआ। धारा 411, 413, 414 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। उनके पास से विभिन्न कम्पनियों के 48 मोबाइल फोन, चार्जर, ईयरफोन, स्क्रीन गार्ड, चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक मोटरसाईकिल का कटा हुआ सामान बरामद हुआ है। इस सफलता वाली टीम में निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम, शशिचन्द चौधरी थानाध्यक्ष चन्दवक सहित आरक्षी विक्रम रघुवंशी, उमेश सिंह, गोवर्धन यादव, प्रदीप यादव, अंगद चौधरी, सुशील सिंह, अमरेन्द्र यादव, रामकृत यादव, अमित सिंह, जयशील तिवारी, जयदेव मौर्या, रिंकू सिंह शामिल रहे। इस सफलता पर आरक्षी अधीक्षक श्री चौधरी ने पुलिस टीम के सभी सदस्यों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।



No comments
Post a Comment