तीन शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, असलहे व लूट के सामान बरामद

जौनपुर। जनपद पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुये दो अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के जेवरात, मोबाइल, 2300 रुपये नकद और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया गया कि आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बदलापुर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, क्राइम ब्रांच, प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर की संयुक्त टीम ने बदलापुर क्षेत्र के सराय त्रिलोकी व पूरा लाल बाजार में हुई लूट के बदमाशों को कलिंजरा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बदमाशों के पास से उपरोक्त सामान भी
बरामद हुआ है। बकौल पुलिस बदमाशों ने 18 मार्च 2018 को सराय त्रिलोकी, 18 मार्च 2018 को पूरा लाल बाजार थाना बदलापुर, 17 मार्च 2018 को बरसठी में लूट और 11 दिसम्बर 2017 को पूरा लाल बाजार में रंगदारी न देने पर जान मारने की नियत से की घटना को स्वीकार किया। धारा 392 भादंवि 64/18, धारा 392 भादंवि व धारा 307 भादंवि का अभियोग पंजीकृत सभी बदमाशों केा चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में सूरज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पूरा लाल थाना बदलापुर, दीपक सिह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पराहित थाना मछलीशहर व पण्डित उर्फ कृष्णदेव सिंह पुत्र विरजू सिंह उर्फ वृज बहादुर सिंह निवासी महुली थाना बदलापुर हैं। लूटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त राय थाना बदलापुर, निरीक्षक विजय गुप्ता थाना बदलापुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरि प्रकाश यादव थाना बदलापुर, एसएचओ अनिल सिंह थाना मुंगराबादशाहपुर, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस सहित आरक्षी रामकृत यादव, अमित सिंह, प्रदीप यादव, सुशील सिंह, अमरेन्द्र यादव, चालक रिंकू सिंह क्राइम ब्रांच, आरक्षी शिवशंकर यादव, रीतम कुमार, दीपक कुमार थाना बदलापुर हैं।

No comments

Post a Comment

Home