मिस नार्थ जोन इण्डिया की विजेता आकांक्षा वर्मा ने त्रिलोचन महादेव में टेका मत्था

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में सोमवार को भोजपुरी कलाकार चन्दन सेठ के नेतृत्व में मिस नार्थ जोन इण्डिया की विजेता आकांक्षा वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद आकांक्षा ने त्रिलोचन महादेव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने बताया कि वह यहां जौनपुर शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आयी थीं। समय मिलने पर बाबा भोलेनाथ का दर्शन-पूजन करने आयी हूं। मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली आकांक्षा अपने शहर का नाम रोशन करते हुये फरीदाबाद में श्री जी एण्टरटेनमेट द्वारा 12 से 14 जनवरी तक चले मिस ओर मिस्टर नार्थ जोन इण्डिया प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुये प्रतियोगिता की विनर बनकर खिताब अपने नाम कर लिया। वह भरतनाट्यम डांसर हैं और एक बेहतरीन मॉडल भी। इससे पहले आकांक्षा कई फैशन शो में अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं। कई फिल्मों सहित तमाम विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली प्रमुख हिन्दी फिल्में टी फॉर ताजमहल और आत्मा है। इस दौरान समाजसेवी चन्द्रशेखर सेठ ने यथार्त गीता और विनय वर्मा ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता अनुराग वर्मा, दीपक चौहान, आलोक पाण्डेय, रंजना स्वर्णकार, विश्वजीत सेठ, विजय सिंह, श्वेता मिश्रा, पूजा सेठ, सोनी चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home