भगवान चित्रगुप्त के प्रकटोत्सव पर मन्दिर पर हुआ भव्य श्रृंगार

जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव पर भगवान चित्रगुप्त मंदिर रुहट्टा में भगवान व बाबा भोलेनाथ मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। आकर्षण फूलों व रंगीन लाइटों से पूरे मन्दिर परिसर को सजाया गया था। इस मौके पर जहां छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गयी, वहीं भजन सम्राट पंकज सिन्हा व सुप्रसिद्ध गायिका शैली गगन ग्रुप द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। इस दौरान नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी होती है। नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने कहा कि कायस्थ समाज ने हमेशा मार्गदर्शन किया है। दीवानी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष आमोद सिन्हा ने कहा कि जो इंसान कलम दवात का प्रयोग कर लिया, वह भगवान चित्रगुप्त का हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता क्रिमिनल संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि ब्रह्मा ने संसार में चित्रगुप्त भगवान को भेजा जो आज पूज्यनीय हैं। डा. मनमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज का आयोजन समाज में एकजुटता पैदा करती हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, कायस्थ कल्याण समिति व चित्रगुप्त सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया गया जेा प्रसाद ग्रहण करते हुये भग्तों ने भगवान चित्रगुप्त दर्शन-पूजन भी किया। समारोह की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव व संचालन राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया ने किया। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, श्यामलकान्त श्रीवास्तव, डा. रजनीश श्रीवास्तव, डा. एनके सिन्हा, डा. नीलेश श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, राकेश श्रीवास्तव साधु, धीरज श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, योगेश श्रीवास्तव पत्रकार, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव , अनुराग सिन्हा, प्रभात श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, डा. दिनेश सिंह, संजय सेठ, कृष्ण कुमार जायसवाल, अजय सिंह, रमेन्द्र श्रीवास्तव, नागेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, जान्हवी श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, मनीष अस्थाना, अमित श्रीवास्तव, अमूल्य श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home