जेसीआई क्लासिक की जेसीरेट ने किया रक्तदान

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक की महिला शाखा द्वारा जेसीरेट सप्ताह के छठवें दिन एक स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन ब्लड बैंक ईशा हास्पिटल में किया गया। इस मौके पर बोलते हुए संस्था की चेयरपर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि स्वस्थ स्त्री व पुरुष को बिना भय के निर्भिकता के साथ रक्तदान करना चाहिए मैं स्वंय रक्तदान कर सुखद अनुभूति कर रही हॅू कि हमारा रक्त तीन-चार लोगों के जीवन के रक्षार्थ में काम आयेगा। रक्तदान कर संगीता सेठ ने कहा असहाय लोगों के जीवन के रक्षार्थ हमने अपना रक्तदान कर सुखी महसूस कर रही हूं। सचिन सेठ व विष्णु सहाय ने रक्तदान कर कहा रक्तदान कर बचाये किसी की जान अमित पाण्डेय व गोपाल जी साहू ने रक्तदान कर कहा मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। सीमा सहाय व निहारिका बरनवाल ने कहा हम सब जेसी इस कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते है। इस मौके पर जेसीरेट विंग के आवाह्न पर कुल 15 स्त्री, पुरुषो ने अपना रक्तदान किया साथ ही 53 लोगों ने अपने ब्लड की जांच करवाकर जरुरत पड़ने पर फ्रेश ब्लड डोनेट करने हेतु अपना नाम दर्ज कराया। संस्था अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा आज जेसीरेट पदाधिकारियों ने भी अपना रक्तदान कर एक अच्छा संदेश समाज को दिया है और समाज व खासकर महिलाओं के मन की भ्रान्तियॉ दूर करने का उत्तम प्रयास किया है।
इस मौके पर अभिताष गुप्ता, सचिव कार्तिक सेठी, श्रवण श्रीवास्तव, सारिका सोनी, सीमा सहाय, निहाारिका बरनवाल, शुभम गुप्ता, अजय गुप्ता, रसाल बरनवाल, राजेन्द्र सेठ, प्रदीप सेठ, मिस पूर्णिमा, मौ0तैत्यब, बी.एन.पाण्डेय, ब्लड बैंक प्रभारी निर्मल श्रीवास्तव, प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। सभी का स्वागत संयोजिका एकता गुप्ता व आभार सीमा सहाय ने व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home