राजर्षि टण्डन मुक्त विवि के बीएड छात्राध्यापकों का सत्र शुरू

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के बीएड विभाग में रविवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के बीएड छात्राध्यापकों का सत्र आरम्भ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. समर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिये और जीवन वतन के लिये का भाव लेकर कर्तव्य के पथ पर निरन्तर अग्रसर होना चाहिये। डा. विनय सिंह ने व्यवहारिक जीवन के साथ योग एवं सामाजिक चिंतन के अलावा शिक्षण कौशल को अपनाने पर बल दिया। डा. अजय दुबे ने सादा जीवन उच्च विचार के साथ सहनशीलता, धैर्य, अनुशासन, प्रेम, सहानुभूति एवं देशप्रेम का भाव निरन्तर बनाये रखने तथा उच्च लक्ष्य प्राप्त किये जाने हेतु प्रयासरत रहने को कहा। डा. सुधांशु सिन्हा ने सदैव अध्ययन करने तथा छात्रों को उत्प्रेरित करते रहने के लिये नये खोजों के प्रति प्रयासरत रहने एवं शिक्षण दक्षता पर बल दिया। डा. जय प्रकाश सिंह ने शैक्षिक तकनीकी व नवाचार को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में बीएड छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। अन्त में पुष्पा तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home