डम्पर ने लिया युवक की जान, दम्पत्ति गंभीर

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत  हो गयी जबकि दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते हैं कि शाहगंज की तरफ से डंपर जा रहे थी जबकि इलाहाबाद के तरफ से होण्डा साइन पर सवार तीन लोग आ रहे थे। एक महिला दो पुरुष ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही डंपर  सीधे से टक्कर होने से मौके पर 25 वर्षीय सूरज पुत्र ताराचंद्र गौतम की मौके पर मौत हो गई, 40 वर्षीय शम्भू नाथ पुत्र कतवारू गौतम व 38 वर्षीया अशरफी देवी पत्नी शम्भू नाथ निवासी ग्राम व थाना सिकरारा गंभीर रूप से घायल हैं। खुटहन क्षेत्र में गौसपुर बाबा का मजरा है जहां प्रत्येक गुरूवार को को मेला लगता है लोग अपनी मांगे हुई मुरादे को पूरी करने के लिए दर्शन करने के लिए आते हैं। दुर्घटना का शिकार होने वाले दर्शन करने आ रहे आ रहे थे। तीनों एक ही परिवार के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया जहां हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home