प्राथमिक विद्यालयों में इंग्लिश मीडियम से शिक्षा की पहल प्रशंसनीयः ललिता मिश्रा

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय में इंग्लिश मीडियम से शिक्षा की पहल काबिले तारीफ है। इससे शिक्षा के स्तर में भारी बदलाव आ सकता है जो आज की मांग है। उक्त बातें शाहगंज क्षेत्र के कोरवलिया भादी में स्थित प्राइमरी पाठशाला में इंग्लिश मीडियम कक्ष का उदघाटन करते हुये पूर्व प्राधानाचार्य श्रीमती ललिता मिश्रा ने कही। बताया गया कि इस विद्यालय में कक्षा एलकेजी से लेकर 2 तक की शिक्षा योगेन्द्र यादव, ममता, नीतू सिंह इंग्लिश मीडियम से बच्चों को देंगे। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र यादव ने किया। अन्त में नीतू सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोली पाण्डेय, वन्दना तिवारी, ओम प्रकाश शिक्षा प्रेरक, गीता पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 3 दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा नामांकन शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्य ललिता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर किरण यादव, अल्पना सिंह, रोम मौर्या, सर्वेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home