न्यायालयों एवं कार्यालयों का समय परिवर्तन

जौनपुर ।  जनपद न्यायाधीश ने बताया कि माह मई एवं जून में न्यायालयध्कार्यालय समय हेतु निर्गत उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि जनपद न्यायालयों के अधिवक्ता संघ द्वारा माह मई एवं जून  में न्यायालय समय 8.30 बजे से 2.30 बजे तक किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया जाय। उन जनपद न्यायालयों में वर्ष 2016 एवं आगामी प्रत्येक वर्ष के माह मई एवं जून में तद्नुसार न्यायालयध्कार्यालय समय निर्धारित किया जाय।   न्यायालय के उपरोक्त पत्रों एवं दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के आधार पर वर्ष 2015 में दिनांक 13 मई 2015 से एवं वर्ष 2016 में 1 मई 2016 से 30 जून 2016 तक न्यायालय समय 8.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। मा. उच्च न्यायालय के उपरोक्त निर्देशों एवं दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर की सहमति के आधार पर 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक जनपद न्यायालय जौनपुर के न्यायालयों एवं कार्यालयों का समय प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक जिसके मध्य 11.30 बजे से 12 बजे तक लंच का समय होगा। कार्यालय का समय प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, जिसके मध्य 11.30 बजे से 12 बजे तक लंच का समय होगा।
 

No comments

Post a Comment

Home