किसान सभा ने मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश किसान सभा के आह्वान पर जनपद इकाई द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टेªट में धरना दिया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की केन्द्रीय सत्ता में भाजपा के बैठने के बाद देश में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह एससी/एसटी एक्ट 1989 के परिप्रेक्ष्य में आये फैसले से मालूम हो रहा है। अन्त में अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। भारत बन्द के आह्वान पर आयोजित इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व दलित शोषण मुक्ति मंच, शहीद सिंह छात्र नौजवान महासभा, सीपीआई एम.एल., सीपीआई एम., सीपीआई, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत मजबूर यूनियन, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शुभम, संतोषी, रीमू, सीमा, शिवानी, सिमरन, इन्द्रजीत मौर्य, लाल बहादुर, रोहित कुमार, अजय कुमार, जिया लाल, निलेश कुमार, पाण्डव, प्रवीण कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। धरनासभा की अध्यक्षता श्यामकरण प्रजापति व संचालन लाल प्रकाश राही ने किया।

No comments

Post a Comment

Home