क्लीन सिटी-क्लीन इण्डिया को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिशन क्लीन इण्डिया कार्यक्रम के तहत नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर झाडू लगाकर सफाई किया। साथ ही क्लीन सिटी-क्लीन इण्डिया के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व चेयर पर्सन रेनू बैंकर ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से गहरा सम्बन्ध है। हम स्वच्छता के प्रति सचेत होते हुये अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। जोन डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को स्वतः जागरूक होना पड़ेगा तभी यह मिशन सफल होगा। इस अवसर पर अजय गुप्ता, शुभम गुप्ता, आशीष कुमार, हर्षित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव कार्तिक सेठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home