ससुर ने बहू पर चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर निवासी जमुना प्रसाद 50 वर्ष ने अपनी चचेरी बहू शीला देवी पर चाकू से वार करके घायल कर दिया। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद नौबत यहां तक आ पहुंची कि ससुर ने अपनी बहू पर चाकू से हमला बोल दिया। जमुना प्रसाद अपने नाती अंकुश का पेन खो जाने पर शीला के लगभग 6 वर्षीय पुत्र प्रांशु पर चोरी का आरोप लगाकर मारने पीटने लगे। प्रांसू ने जब यह घटना अपनी मां को बतायी तो मां अंकुश से पूछताछ करने लगी। इसी दौरान वहां पहुंचे ससुर ने चाकू से अपनी चचेरी वहू पर वार कर दिया। बहू के कंधे में चाकू लगने के बाद आरोपी फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों ने लुहूलुहान महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला के पति मुम्बई में टैक्सी चलाते हैं तथा सास-ससुर प्रतापगढ़ के पट्टी में नवासा पर रहते हैं। बहू शीला घर पर अकेली अपने दोनों पुत्रों व पु्त्री के साथ रहती है। शीला देवी का आरोप है कि चचिया ससुर हमेशा अपने पास दो चाकू रखते हैं। इसके पहले वह मेरे ससुर पर चाकू से हमला कर चुके हैं लेकिन परिवार की बात होने पर बात आगे नहीं बढ़ी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष महाराजगंज भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments

Post a Comment

Home